“रामनगर कोतवाली पुलिस का सफल कार्रवाई: एक साल तक फरार रहे 40 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक वर्ष पहले रामनगर के मौहल्ला गूलरघटटी निवासी जाहिद अली के खिलाफ ठगी का मामला पंजीकृत किया था। आरोपी जाहिद अली फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जाहिद अली ने रामनगर के करीब 50 लोगों को ठगा और उनसे कुल 41 लाख रुपए की धनराशि मंगाई थी। उसने बताया कि आरोपी ने अपनी मेल आईडी बनाकर मजदूर और बेरोजगार लोगों से संपर्क किया और उनसे मेल आईडी बनाकर आगे के मर्ज को लेने की बात करते हुए उन्हें रोजगार दिलाने का झांसा दिया था। आरोपी ने फिर इस बहाने से उनसे रुपया मांगा और उनके बैंक खातों में जमा करवाया।
अब जाहिद अली को ट्रांजिट डिमांड के तहत रामनगर लाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ठगी में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है और जिन बैंक खातों में पैसा जमा हुआ है, उनकी जांच भी की जा रही है।”























