मालधन ढेला नदी में सफाई के नाम पे खनन करने का प्रयास।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद शाहिल – संंवाददाता 

मालधन में ढेला नदी में सफाई की आड़ में खनन माफिया खनन माफिया खनन करने की ताक में लगे हैं। आपको बता दे कि मालधन अवैध खनन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रह हैं। अब खनन माफिया ढेला नदी की सफाई के आड़ में खनन करने की फिराक में है। कुछ समय पहले ढेला बेराज से ढेला नदी के पुल तक सफाई करने का टेण्डर तहसील पर प्रशासन सहित संबंधित विभागों ने जारी किया था अब खनन माफिया इस सफाई के टेण्डर की आड़ में खनन करने की फिराक में हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों को लगते ही आज नयाब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामनगर सौपा गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि ढेला नदी की सफाई करने के लिए जो जोहद्दी बनाई गई हैं उसमें ग्रामीणों की रजिस्ट्री की जमीन को भी शामिल कर दिया गया हैं। अब ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

यदि खनन माफिया लोग अपने मकसद में कामयाब होते है तो नदी के आसपास के कास्तकारों व ग्रामीणों को नदी के पानी से अपूर्तिकरक क्षति पहुँचने की संभावना हैं।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *