पुष्कर हॉबी क्लासेज व सभासद द्वारा मिलकर बनाया गया गणपति उत्सव कार्यक्रम।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

रामनगर पायते वाली रामलीला स्टेज पर पुष्कर हॉबी क्लासेज संचालिका पूनम गुप्ता, स्वाति सागर, प्रेम बोरा व संरक्षक सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा मिलकर गणेश चतुर्थी पर बड़े धूम धाम से कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से कर मुख्य अतिथि स्वेता मासिवाल व जज बतौर आमंत्रित भावना भट्ट जी, अतिथि सभासद विमला आर्या, शुचि बंसल, ममता वर्धन ,हेमा जोशी, तारा सती, नीमा मठपाल, आरती मेहरोत्रा व रेखा जलाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया,कार्यक्रम मे लगभग 167 बच्चों द्वारा पेंटिंग, डांस, फेंसी ड्रेस व योगा मे प्रतिभाग किया गया,प्रत्येक प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरुष्कार दिए गए. जिसमे नृत्य मे सागर नगर(काशीपुर)द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया,अन्य बच्चो को सांत्वना पुरुष्कार दिए गए.पुरुष्कार वितरण पूर्व विधायक सल्ट रणजीत सिंह रावत द्वारा दिए गए. कार्यक्रम का संचालन सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा स्वयं व प्रेम बोरा (योगा) द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे जज बतौर नृत्य व फैंसी ड्रेस हेतु काशीपुर से भावना भट्ट(सुरताल अकेडमी) योगा हेतु मुरलीधर कापड़ी व अनन्या जोशी ने पेंटिंग मे अपना निर्णय दिया.कार्यक्रम मे अध्यक्ष अखिल भारतीय योगा संघ मनोज रावत, ग्राम प्रधान नया गांव चौहान ब्रजेश वर्धन, लता भंडारी पत्नी प्रदीप भंडारी आदि गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, सभी अभिभावको द्वारा कार्यक्रम को बहुत सराहा गया, उनके द्वारा बताया गया इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों को एक मंच प्राप्त होता है जिसमे वह अपनी प्रतिभा दिखा सके.अतिथि बतौर पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप शिक्षा व उपहार दिए गए. कार्यक्रम के संचालक सभासद भुवन सिंह डंगवाल व पूनम गुप्ता द्वारा बताया गया इस तरह के कार्यक्रम वह हर वर्ष करवाते रहते है,जिससे बच्चों को आगे आने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति का तहसीलदार से निवेदन, रामलीला मंचन का कार्यक्रम शीघ्र घोषित करने की अपील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *