उत्तराखंड की वादियां खूब भा रही हैं, बालीवुड निर्माताओं को।

ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों का खासा लगाव देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं पर उत्तराखंड में कई दृश्य फिल्माए जा रहे हैं साथ ही लगातार बड़े अभिनेता यहां आ रहे हैं। हाल ही के दिनों में अक्षय कुमार मिथुन चक्रवर्ती शिल्पा शेट्टी टाइगर श्रॉफ चंद्रचूर सिंह भूमि पेडनेकर के साथ ही कई जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता उत्तराखंड आ रहे हैं और यहां के सुंदर दृश्यों को कैमरे में कैद कर विश्व मानचित्र पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। इन दिनों बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत वेब सीरीज गंस एंड गुलाब की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी में की जा रही है झड़ी पानी क्षेत्र में वेब सीरीज की शूटिंग में अभिनेता राजकुमार राव पर कई दृश्य फिल्माए गए यहां पर रेस्टोरेंट का सेट लगाया गया है जहां पर राजकुमार राव एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में त्योहार से पहले ठग सक्रिय! वृद्ध महिला से 50 हजार की ठगी, सीसीटीवी में दिखीं दो संदिग्ध।

 

फिल्म के लाइन डायरेक्टर अमित मेहता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में की जा रही है उन्होंने बताया कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और अस्सी नब्बे के दशक को दर्शाया गया है उन्होंने कहा कि फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर कलाकार टीजे भानु और दक्षिण भारत के सुपरस्टार मोटी के पुत्र दुल्कर सलमान मुख्य भूमिका में है इसके डायरेक्टर राज और डीके हैं जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है साथ ही स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है आने वाले समय में उत्तराखंड मैं बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी निर्माता-निर्देशक फिल्म की शूटिंग के लिए आएंगे जिससे यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में शराब तस्करों पर नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार, खनस्यूं में 18 पेटी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कालाढूंगी व हल्द्वानी से भी 03 तस्कर दबोचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *