आरोपियों को सजा दिलाने में राज्य के पुलिस थानों में थाना बनभूलपुरा का रहा 94 प्रतिशत दोषसिद्धि दर, पुलिस मुख्यालय ने की प्रशंसा।

ख़बर शेयर करें -

आरोपियों को सजा दिलाने में राज्य के पुलिस थानों में थाना बनभूलपुरा का रहा 94 प्रतिशत दोषसिद्धि दर, पुलिस मुख्यालय ने की प्रशंसा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

DGSP/IGSP Conference-2022 की संस्तुति संख्याः 41 में राज्य के पुलिस स्टेशन्स में दोषसिद्धि दर (Conviction Rate) बढ़ाए जाने हेतु उनमें प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश के अनुपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी पुलिस थानों का वर्ष 2023 में दोषसिद्धि दर (Conviction Rate) के प्रदर्शन का विवरण प्राप्त कर उनकी संवीक्षा (Scrutiny) की गई। संवीक्षा उपरांत जनपद के *थाना बनभूलपुरा का वर्ष 2023* में दोषसिद्धि दर प्रदर्शन *(Conviction Rate Performance) 94 प्रतिशत* रहा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

 

 

* ए०पी० अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवम् कानून व्यवस्था उत्तराखंड* ने थाना- बनभूलपुरा द्वारा उच्च दोषसिद्धि दर बनाए रखने हेतु की गई कड़ी मेहनत व परिश्रम की सराहना कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए थाना- बनभूलपुरा के *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी एवं नियुक्त अधीनस्थ स्टॉफ* की प्रशंसा की है। उनके द्वारा पुलिस टीम का उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

 

जिस पर * प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा भी थाने की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी गई हैं और जिले के अन्य पुलिस थानों को भी इसका अनुसरण करते हुए निरंतर इस दिशा में कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने की अपेक्षा की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

 

*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*