लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी ।

ख़बर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में ‘लेवल अप बास्केटबॉल टूर्नामेंट’ का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा।

अब तक की कार्यवाही का विवरण –

👉 अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब में 239 मुकदमे पंजीकृत कर 236 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 9,903 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  मा० मुख्यमंत्री धामी के “सशक्त उत्तराखण्ड” विज़न और आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की संवेदनशील पुलिसिंग का संगम — ‘मिशन संवाद’ बनी नई मिसाल।

👉 अवैध शस्त्र कार्यवाही में 63 मुकदमे पंजीकृत कर 44 चाकुओं, 21 तमंचों व 25 कारतूसों के साथ 65 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

👉 अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही में अब तक 11 अभियोग पंजीकृत कर 1002 ग्राम चरस , स्मैक 107.74 ग्राम व 383 कैप्सूल /इंजेक्शन तथा 15 अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रन टू लीव नैनीताल और शिक्षकों की पहल से छात्र मोहित साहू का सपना हुआ पूरा, मिली रेसिंग साइकिल।

 

 

 

👉 लाइसेंसी शस्त्र जमा की कार्यवाही में अब तक लगभग 9,484 लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।

🛑 निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 851 मामलो में 6,255 व्यक्तियो के चालान किए गए तथा कुल 2,334 व्यक्ति पाबंद हुए।