उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – जिले में नशा तस्करों पर अंकुश लगाने वाली एस ओ जी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।एस ओ जी की टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।एस ओ जी ने उसके कब्जे से 91.50 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस स्मैक की कीमत बाजार में दस लाख रुपए आंकी गई है। सोमवार को स्मैक सहित एक तस्कर की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने बताया कि रविवार की देर शाम एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित बागवाला तिराहे के पास एक संदिग्ध बाइक सवार मदाक पदार्थों की तस्करी करने की फिराक में हैं। एसओजी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया।
टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 91.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम मौहल्ला सराय फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मुकद्दर उर्फ जाकिर अली बताया। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह फतेहगंज बरेली निवासी इमरान अंसारी से स्मैक की खेप लेकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता है।
उसने बताया कि वह सीमावर्ती रास्ते से रुद्रपुर आता है और अमरपुर रुद्रपुर निवासी रूप सिंह उर्फ रूपा को स्मैक की सप्लाई करता है। एसओजी पुलिस की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने फरार दो आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर लिया है।
