आर्ट एंड कल्चर सोसायटी के तत्वाधान में होली का कार्यक्रम किया आयोजित।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नृत्याकृति डिवाइन आर्ट एंड कल्चर सोसायटी के तत्वाधान में आज यहां होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर नेता की परिवार के द्वारा होली की रंगारंग एवं एकल एवं संयुक्त प्रस्तुति दी होली कार्यक्रम के बारे में निर्देशिका जया पाठक ने बताया कि, खुशी टंडन राग खमाज में मैं तो खेलूंगी उन्हीं संग होली, पूजा पंत ने राग काफी में अखियन पड़त गुलाल, साक्षी तिवारी ने मारत मोहे नैनन में पिचकारी, भावेश पांडे ने ऐसी होली खेलो राग पीलू, होली खेले रघुवीरा प्रज्वल और भावेश पाण्डे , धावा बोल गई गिरधारी पूजा मीनाक्षी साक्षी दीप्ति खुशी टंडन संयुक्त प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

निर्देशिका जया पाठक के साथ प्रतिभा पंत, नीरू और पूजा बिष्ट के द्वारा मेरा मुर्शीद खेले होली पर संयुक्त रूप से नृत्य प्रस्तुति दी। तबले में संगतकार के रूप में पंकज आर्य ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मनोज बोरा, गौरीशंकर कांडपाल, प्रमोद पांडे मनोज बोरा, राधा टंडन, चारु तिवारी अंकित आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *