टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने एसओ सल्ट को सौंपा ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

अल्मोड़ा – जिले के विकास खंड सल्ट के थाना सल्ट के अन्तर्गत सल्ट टैक्सी यूनियन समिति अघ्यक्ष नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में एसओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता को प्राईवेट गाड़ियों द्वारा टैक्सी का कार्य करने आपत्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। वही सल्ट टैक्सी यूनियन समिति अघ्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि प्राईवेट वाहन द्वारा लगातार सवारी ले जाया जा रहा है। जब कि टैक्सी यूनियन सरकार के सभी टैक्स का समय-समय भुगतान करता है। प्राईवेट गाडिय़ां द्वारा सवारी ले जाने पर टैक्सी चालकों की टैक्सी संचालित हो पा रही है। प्राईवेट वाहन पर रोक लगाने की मांग की। टैक्सी यूनियन की मांग पर 10 दिन के अर्न्तगत प्राईवेट वाहनों पर कोई कारवाई न होने पर टैक्सी यूनियन के सदस्यों उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा में तैनात* *प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में भारी बारिश के चलते जनपद की पुलिस टीम को किया अलर्ट*

 

वही एसओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता का कहना है कि टैक्सी यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया। चेकिंग के दौरान प्राईवेट वाहन नहीं मिले। प्राईवेट वाहन चेकिंग के दौरान मिलने आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर टैक्सी यूनियन अघ्यक्ष नारायण सिंह रावत, मोहन चन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, प्रकाश मनराल, संजय सिंह, मुकेश खैरिया त्रिलोचन, सन्तोष रावत, अनिल सिंह, कृष्णा नन्द शर्मा, भूप सिंह, गोविन्द सिंह, किशोर रिखाडी, मनवर सिंह, महेन्द्र चन्द्र सिंह उत्तम सिंह आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में चोरी के आरोप में अभियुक्त की गिरफ्तारी, दो सिलेंडर बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *