झूले पर लटककर किशोर ने की आत्महत्या: मां से मोबाइल की मांग के असफल होने पर लिया ये कदम”

ख़बर शेयर करें -

झूले पर लटककर किशोर ने की आत्महत्या: मां से मोबाइल की मांग के असफल होने पर लिया ये कदम

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली धूमसिंह में एक किशोर ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों के अनुसार मोबाइल की जिद पूरी न करने पर उसने यह कदम उठा लिया।थाना पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोर पिछले कई दिन से अपनी मां से मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर 10 युवाओं को फंसाया, दोनों मास्टरमाइंड गिरफ्तार।

 

 

 

उसकी मां मजदूरी करती है और बड़ा भाई दिव्यांग है। ऐसे में घर पर आर्थिक तंगी के चलते उसकी मां मोबाइल दिलाने से मना कर रही थी।

इसी से नाराज होकर किशोर ने घर के अंदर एक कमरे में मां की साड़ी का फंदा बनाकर उसमें लटक गया। परिवार वालों ने जब देखा तो उनकी चीख निकल पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।