SSP मीणा के नेतृत्व में मुखानी पुलिस ने लौटाई 90 वर्षीय बुजुर्ग की खोई आस, लूट कर ले गए आभूषण सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

SSP मीणा के नेतृत्व में मुखानी पुलिस ने लौटाई 90 वर्षीय बुजुर्ग की खोई आस, लूट कर ले गए आभूषण सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

वृद्ध महिला से डरा धमका कर 01 लाख 40 हजार मूल्य के सोने के जेवरात लूटकर भागने वाले युवक को लूट के माल सहित मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

दिनांक 22/04/24 को वादी तनुज नैनवाल पुत्र रमेश चंद्र नैनवाल निवासी लोहारिया साल मल्ला ऊंचापुल मुखानी हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी बुआ बसंती देवी उम्र लगभग 90 वर्ष से डरा धमका कर कान के झुमके व गले का मंगलसूत्र छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर धारा 392 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सिंचाई और पेयजल प्रस्तावों को प्राथमिकता, ऋण वितरण में सुधार पर जोर: मुख्य सचिव

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु पुलिस टीम गठन के दिए निर्देश दिए गए। अनुपालन में  प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी  पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ, तलाश किये जाने पर लूट में संलिप्त 01 युवक को बजुनिया हल्दु को जाने वाले रास्ते से मय लूट के समान पीली धातु के मंगलसूत्र व कान के झुमके के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन, भक्तों ने गाए भक्ति गीत।

 

गिरफ्तारी-
दिलीप मौर्या पुत्र बहादुर मौर्या निवासी उन्हानी मकरंदपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी- बजुनिया हल्दु पोस्ट कटघरिया थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  *SSP मीणा की कप्तानी में अपराधी लगातार सलाखों के अंदर* *शहर में महिलाओं से हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त चढ़ा मुखानी पुलिस के हत्थे*

बरामदगी-
पीली धातु का एक पेंडल व 04 गोलकार दाने पीली धातु व 02 बेलनाकार दाने पीली धातु,02 कान के पीली धातु के झुमके, कीमत 1,40,000 रूपये लगभग

पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी
2- हेड कांस्टेबल उमेश चंद जोशी
3- कांस्टेबल पूरन सिंह