ब्रेकिंग न्यूज़ :- SSP NAINITAL मीणा ने यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े रुख में, थानेदारों को भी सिखाया सबक, ट्रैफिक के नियम सभी के लिए हैं बराबर, 04 सरकारी वाहनों के काटे चालान, दी सख्त चेतावनी।

ख़बर शेयर करें -

SSP NAINITAL मीणा ने यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े रुख में, थानेदारों को भी सिखाया सबक, ट्रैफिक के नियम सभी के लिए हैं बराबर, 04 सरकारी वाहनों के काटे चालान, दी सख्त चेतावनी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी शहर में नैनीताल रोड में खड़े पुलिस के 04 थाना प्रभारियों के सरकारी वाहनों के विरुद्ध हुई चलानी कार्यवाही, पुनरावृति पर विभागीय कार्यवाही की दी चेतावनी*

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देश पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, 15 वाहन चालान।

आज *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा हल्द्वानी शहर में कोतवाली के सामने नैनीताल रोड में नो पार्किंग जोन में खड़े पुलिस के वाहनों के चालान करने के *श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी* को निर्देश दिए गए। जिस आदेश पर सीओ सिटी हल्द्वानी द्वारा 04 थाना प्रभारियों के सरकारी वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मा० मुख्यमंत्री धामी के “सशक्त उत्तराखण्ड” विज़न और आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की संवेदनशील पुलिसिंग का संगम — ‘मिशन संवाद’ बनी नई मिसाल।

 

 

 

एसएसपी नैनीताल ने हिदायत देते हुए कहा कि यातायात नियम जनता और पुलिस के लिए समान हैं, भविष्य में यदि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा इस प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  वीकेंड ट्रैफिक चैलेंज पर भारी पड़ी नैनीताल पुलिस — एसएसपी मीणा के निर्देशन में हर मोर्चे पर मुस्तैदी।

 

 

*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*