नाजिम कुरैशी – संंवाददाता

रामनगर। होली के दिन से लापता मोहल्ला मोतीमहल निवासी सिचाई विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी मनोज कश्यप का शव आज प्रातः बड़ी नहर फीडर से बरामद होने से हड़कम्प मच गया। ज्ञात रहे कि नगर के वार्ड 18 के मोहल्ला मोतीमहल निवासी अशोक कश्यप का 36 वर्षीय पुत्र होली के दिन 18 मार्च से लापता था जिसे परिजनों ने काफी तलाश परन्तु वह नही मिला। बीती 19 मार्च को परिजनों ने कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। रविवार की सुबह मोहल्लेवासियो ने कोसी नदी की बड़ी नहर के फीडर में मनोज कश्यप के शव को तैरते हुये देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
आनन-फानन में नहर बन्द कराकर मनोज के शव को बाहर निकाला गया मगर जब तक मनोज की मौत हो चुकी थी तथा शव चोटिल हो गया था। घटना की सूचना पर मोके पर पहुँचकर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, बाजार चौकी इंचार्ज प्रीति ने मौका मुआयना किया व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। घटना से पहले मृतक की पत्नी अपने 12 व 11 वर्षीय दो पुत्रों के साथ होली मनाने अपने मायके बरेली गयी हुयी थी जो कि वापिस आ गयी है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का मानना है कि सम्भत अत्यधिक नशे की हालत में नहर में गिर जाने के कारण मनोज की मौत हुयी होगी। समाचार लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम जारी था। इधर घटना पर वार्ड सभासद रुबीना सैफी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।























