नीवर्तमान सभासद के आग्रह पर निर्वाचन आयोग पहुंचेगा प्रत्येक वार्ड।

ख़बर शेयर करें -

नीवर्तमान सभासद के आग्रह पर निर्वाचन आयोग पहुंचेगा प्रत्येक वार्ड।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

जैसा की सभी जानते है अभी लोक सभा चुनाव हुवे है,जिसमे कई स्थानीय लोगो को अपनें नाम निर्वाचन लिस्ट मे नाम ना होने से काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा,कई लोग वोट देने से वंचित रहे, अतः कई लोगो द्वारा इसकी शिकायत की गयी, इसी के मद्देनजर निकाय चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा सभी स्थानीय जनता से अपनें नाम निकाय लिस्ट मे देखने या नये नाम चढ़ाने हेतु जनहित मे अपील की गयी है, जिस हेतु एक टीम नगरपालिका मे हॉल निकाय लिस्ट मे संसोधन हेतु कार्य कर रही है,इसी तर्ज पर नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा एस डी एम रामनगर राहुल शाह से वार्ता कर सहयोग मांग इस सुविधा को प्रत्येक वार्ड मे कराने की अपील की गयी, जिससे वार्ड मे ज्यादा से ज्यादा वोटर निकाय लिस्ट मे जोड़े जाए, अधिक अधिक से लोग इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके,जिस पर एस डी एम राहुल शाह द्वारा इस पर जल्द कार्य करने की बात कही, जिस हेतु नीवर्तमान सभासद द्वारा उनका धन्यवाद प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने भुवन पोखरिया की झूठी कहानी का किया पर्दाफाश, झूठे हमले की कहानी गढ़कर सुरक्षा मांगने का आरोप, पुलिस ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट।

 

 

 

बातचीत मे सभासद द्वारा बताया गया अभी हाल ही मे हुवे लोकसभा चुनाव मे भी कई लोगो द्वारा वोटर लिस्ट मे ना होने से परेशानियों का सामना किया,यह पहली बार नहीं हुवा है, हर बार लोकसभा सभा, विधानसभा या नगर निकाय चुनाव मे लिस्ट मे नाम का ना होने की समस्या से कई लोग परेशान हुवे है, अतः इस बार वार्ड मे बूथ लगा कर इस तरह की समस्या से निजात मिलेगी, अधिक से अधिक लोगो को वोट करने का लाभ प्राप्त होगा।