वारंटियों की धर-पकड़ की कार्यवाही, भवाली एवम तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

वारंटियों की धर-पकड़ की कार्यवाही, भवाली एवम तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद में वारंटियों की धर-पकड़ किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर सख्ती, नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई।

 

 

इसी क्रम में दिनांक 07.05.2024 को व0उ0नि0 श्री प्रेम विश्वकर्मा कोतवाली भवाली के नेतृत्व में चौकी रामगढ़ पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सिविल जज हल्द्वानी नैनीताल महोदय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू/धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा पत्र संबंधित फौजदारी वाद संख्या 6968/20 धारा 138 एन0आई0एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी शंकर लाल पुत्र केशव लाल निवासी नैकाना तल्ला रामगढ़ चौकी रामगढ़ थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र 45 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.104 किग्रा चरस के साथ दो गिरफ्तार

 

 

थाना तल्लीताल-

माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में फौजदारी वाद संख्या 1126 / 23 धारा 279 /338 में वारंटी रूप किशोर पुत्र प्रेम वल्लभ निवासी प्रीत बिहार कॉलोनी रुद्रपुर उधम सिंह नगर को उसके घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी नेचर गाइड भर्ती में धांधली का आरोप, रामनगर के युवाओं में रोष, समान अवसर देने की मांग।

गिरफ्तारी टीम-
1- अ0उ0नि0 संदीप नेगी
2- हेड का0 हिम्मत लाल