काशीपुर मे प्रिया मॉल और एसआरएस माल मे एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने की छापे मारी।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर मे प्रिया मॉल और एसआरएस माल मे एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने की छापे मारी।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

काशीपुर मे आज एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने काशीपुर के विभिन्न मॉल में पहुंच कर वहां स्थित छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही कैफे संचालक कैफे में ताले लगाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के लिए 30 साल आगे की ट्रैफिक योजना बनेगी, मुख्य सचिव ने जताई जरूरत।

 

 

आपको बताते चलें कि रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की प्रभारी जीतो काम्बोज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर काशीपुर के एसआरएस, प्रिया मॉल व अन्य जगह कैफे चलाने वालों के खिलाफ छापामारी की गयी। वही इस कार्यवाही की भनक पाते ही कैफे संचालक मौके से फरार हो गए। इस दौरान एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग प्रभारी जीतो कंबोज ने फरार कैफे संचालको के खिलाफ न्यायालय चलान किये, जिसमे एसआरएस मॉल, प्रिया मॉल और अन्य जगह से देर शाम तक सात चालान किये गए। इस संबंध मे जानकारी देते हुए एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल प्रभारी जीतो काम्बोज ने बताया कि काशीपुर के कैफे संचालको के खिलाफ लगातार गलत कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  2026 की नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश, SOP और व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी चमोली को सौंपा दायित्व।

 

 

जिसको संज्ञान मे लेते हुए एसआरएस, प्रिया मॉल व अन्य जगह पर हमारी टीम के द्वारा कार्यवाही अमल मे लाई गई है। वही कार्यवाही के दौरान कैफे संचालक मौके से फरार पाए गए हैं। जिनमे सात कैफे संचालक के खिलाफ न्यायालय चालान कर दिये गए और आगे भी गलत तरीके से संचालित कैफों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सनरूफ स्टंटबाजी का वायरल वीडियो: एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान, वाहन चालक पर हुई कार्यवाही।