उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में बीते बुधवार को मुख्यमंत्री धामी का शपथ समारोह का आयोजन किया गया था लेकिन इस शपथ समारोह से एक बड़ी खबर यह सामने आई कि समारोह में एक मंत्री का फोन गायब हो गया। जानकारी यह मिली की मंत्री सौरभ बहुगुणा का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आईफोन 13 गायब हो गया और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी। सौरभ बहुगुणा अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट शेयर करते हुए यह लिखा कि आज देहरादून परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा आईफोन 13 कहीं गिर गया ऐसे में अगर आप किसी को मेरा मोबाइल मिलता है तो आप कृपया करके फेसबुक पेज पर संपर्क करें अगर मेरे कांटेक्ट नंबर में किसी के पास कोई भी कॉल आता है तो कृपया सावधानी बरतें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सबसे छोटे बेटे हैं और वह बीते गुरुवार को धामी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्रीपद की शपथ ग्रहण करने पहुंचे थे और इसी दौरान उनका फोन गायब हो गया।
