पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 210 वाहनों के चालान

ख़बर शेयर करें -

पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 210 वाहनों के चालान

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

07जून 2024 को परिवहन विभाग द्वारा हल्द्वानी हेराखान khansui patlot सहित नैनीताल कैंची भवाली धनाचुली ओखलकांडा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया ।अभियान के दौरान 210वाहनों के विभिन्न अभियोग में चालान किए गए। 13 ओवरलोड यात्री वाहनों के चालान किए गए ।125 टैक्सी मैक्सी वाहनों में अनाधिकृत करियर लगे पाए जाने पर पर चालान किया गया। 3 बिना परमिट,8 बिना फिटनेस,02 बिना आरसी,13 बिना टैक्स,10disobey,

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल टेक्नोलॉजी और प्रबंधन के साथ चारधाम यात्रा को बनाएंगे सुगम और सुरक्षित

 

04 बिना प्रदूषण,27 बिना हेलमेट, 09नो पार्किंग,सहित 25 अन्य अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई।अभियान में 02 इंटरसेप्टर सहित प्रवर्तन दल हल्द्वानी तथा टास्क फोर्स हल्द्वानी के साथ बाइक स्क्वायड द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई।