घातलगा कर  किया हमला, तीन घायल महिला समेत 6 पर मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

घातलगा कर  किया हमला, तीन घायल महिला समेत 6 पर मुकदमा दर्ज।

 

 

सतनाम सिंह  – जिला प्रभारी लुधियाना

 

मंडी गोबिंदगढ़ – सघटना सबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए अमरेश कुमार (27) पुत्र साहिब लाल निवासी नजदीक शिव मंदिर ने जानकारी दी कि वह पांच भाई व एक सहन है। गत रात्री विमलेश कुमार (40) पर उक्त लोगों ने अचानक विमलेश कुमार के बैस बाल, तलवार व लाठी आदि से हमला कर दिया। जिस दौरान विमलेश कुमार के भाई सर्वेश कुमार (26) तथा रोहित कुमार (22) अपने भाई को छुडाने आए। जिस पर भी उक्त हमलावरों ने हमला बोल दिया। जिस पर शोर सुन कर जब इलाके के अन्य लोह एकत्रीत होने लगे तो हमलावर धमकियां देते हुए हथ्यारों समेत भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

 

जिस उपरांत विमलेश कुमार, सर्वेश कुमार तथा रोहित कुमार को इलाज के लिए स्थानीय सब डविजनल सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां तीनों भाईयों की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए पटियाला के रजिन्द्रा अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जहां से विमलेश कुमार, सर्वेश कुमार को इलाज उपरांत छुट्टी दे गई जबकि रोहित कुमार को इलाज के लिए गंभीर हालत के चलते पी.जी.आई. चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

 

घटना की जानकारी मिलने पर सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने मामले सबंधी बिमलेश कुमार के ब्यान के आधार पर मुकदमा नंबर 104 आई.पी.सी. की धारा 323, 341, 506, 148 तथा 149 अधीन एक महिला सुनीता पत्नी पंकज कुमार, मनोज कुमार, पंकज, राम चन्द्र, अमर तथा उद्ये व अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा नंबर 104 दर्ज करके मामले की जांच आरम्भ कर दी है।