रामनगर शहर के लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल, यू ट्यूब द्वारा नवाजे गए सिल्वर बटन से।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर शहर के लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल, यू ट्यूब द्वारा नवाजे गए सिल्वर बटन से।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कहते है मेहनत करने से आज़ भले कामयाबी ना मिले मगर करते रहने से एक ना एक दिन जरुर मिलती है,इस कहावत को सच कर दिखाया रामनगर शहर के लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल नें, सोमांश जो आज़ किसी परिचय के मोहताज नहीं है, वह एक ऐसे बालकलाकार जिन्होंने बॉलीवुड मे कदम रखकर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

 

 

अपनी मेहनत के बल पर बिना किसी बॉलीवुड गॉड फादर या मदर के वो आज़ बॉलीवुड के चमकते सितारे के रूप मे कई फिल्मे,शोज, नाटक,वीडियो सांग्स,एल्बम, ओ टी टी प्लेटफॉर्म,टीवी एपिसोड,वेब सीरीज,आईपीएल (क्रिकेट)कर चूके है,जो की आजकल टी 20 वर्ल्डकप मे अपनें हुनर के बल पर एंकरिंग कर रहे है, इन्ही सब प्रसिद्धीयों के कारण व अपनी सच्ची मेहनत लगन से काम करने का फल सोमांश को यू ट्यूब द्वारा सिल्वर बटन प्राप्त हुवा है।

यह भी पढ़ें 👉  गौमांस की तस्करी का आरोप — हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश, चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग!

 

 

 

सोमांश से हुई बातचीत मे उन्होंने बताया ये बटन मात्र उन्ही का नहीं बल्कि उन सभी लोगो का है जिनके प्रेम और आशीर्वाद से आज़ वह इस मुकाम पर पहुंचे है, वही सोमांश के पिता निवर्तमान सभासद नगरपालिका रामनगर भुवन सिंह डंगवाल नें सभी क्षेत्रवासियो,शहरवासियो व प्रदेशवासियो का धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में संयुक्त चेकिंग अभियान, तीन वाहन सीज — एक चालक नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार।

 

 

 

 

उन्होने बताया जब से सोमांश नें बॉलीवुड मे अपना कदम रखा है उनके पास लगातार लोगो की बधाईया और शुभकामनायें प्राप्त हो रही है, इस नयी कामयाबी का श्रेय वह सोमांश के सभी फॉलोवर्स और उसके फैन्स को देते है जिन्होंने उसे पसंद किया और उसके चैनल को यू ट्यूब द्वारा मॉनिटाइस करवाया।