गूरजोत सिंह राठौर – संवाददाता
आज दिनांक 30/3/ 2022 दिन बुधवार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर( नैनीताल )द्वारा कार्यक्रम निदेशक राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे देहरादून (उत्तराखंड ) नमामि गंगे के तहत “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा “कार्यक्रम दिनांक 16 मार्च से 31 मार्च तक के अंतर्गत गंगा रैली, गंगा स्वच्छता अभियान, गंगा आरती ,सांस्कृतिक प्रोग्राम भजन , श्रमदान का आयोजन किया गया। रामनगर शहर से 15 किलोमीटर दूर( मां गर्जिया मंदिर परिसर )में कोसी नदी तट पर चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा नदी में बहते हुए कूड़ा, पॉलिथीन हो नदी से बाहर निकाल एकत्र किया जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं सम्मिलित हुए ।महाविद्यालय के स्वयंसेवी विभिन्न इकाइयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भावना पंत नोडल अधिकारी नमामि गंगे द्वारा किया गया।
जिसमें एन०सी०सी० छात्र प्रभारी डॉ० डी०एन ०जोशी ,एन एस एस छात्रा वर्ग के प्रभारी डॉ० अभिलाषा कनौजिया, डॉक्टर कुसुम लता जी सम्मिलित रहे। प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय से प्रभारी प्राचार्य चीफ प्रॉक्टर डॉ जी सी पंत एवं एन एस एस प्रभारी जगमोहन नेगी रोवर रेंजर प्रभारी डॉ सुमन कुमार उपस्थित रहे।