रुद्रपुर: उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पहलगाम में धूम मचाई, पदक जीतकर किया सम्मानित्।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर: उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पहलगाम में धूम मचाई, पदक जीतकर किया सम्मानित्।

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

रुद्रपुर उधम सिंह नगर- स्काय एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड की राज्य की टीम पहलगाम कश्मीर में ट्रेनिंग सेमिनार व प्रतियोगिता के लिए गई थी जिसमें 19 खिलाड़ियों का दल पहलगाम कश्मीर गया था।और सभी खिलाड़ियों ने अच्छी ट्रेनिंग के साथ-साथ पदक भी अर्जित किए वापस आने पर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर डीके सिंह जी के द्वारा ओलंपिक ऑफिस में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद हसन खान ने बताया कि पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों में सुदीस राय अंश पोखरियाल विशाल शर्मा जितेंद्र मौर्य आरुषि, ज्योति मेहरा,मोना कश्यप आरती पुजारी मन्नत सती गरिमा कुंवर शिवचरण है। सभी विजेता खिलाड़ियों को डॉक्टर डीके सिंह द्वारा पदक पहनकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

 

और संस्था के अध्यक्ष विकास शर्मा जी के द्वारा सभी को बधाई दी गई इस मौके पर पंकज भल्ला दयाल सिंह विद्या रानी दिनेश सिंह राजकुमार चौहान मनीत कुमार, शांति देवी, नवदीप सिंह आदि अभी अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।