भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडेय की अध्यक्षता में योजनाओं की बैठक संपन्न
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडेय की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना एवम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की बैठक विकास भवन सभागार भीमताल में आयोजित की गई।
जिसके अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में 17 आवेदको एवम वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के वाहन मद में 13 तथा गैर वाहन मद में 20 आवेदको का चयन किया गया जिन्हे वित्त पोषित करने वाले बैंको को प्रेषित किया जाएगा
जिला चयन समिति में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि जिला अग्रणी प्रबंधक के आर आर्या, डी डी एम नाबार्ड मुकेश बेलवाल ए आर टी ओ बी के सिंह एवम ए एम डीआईसी अखिलेश सती मौजूद रहे।