व्यापार मंडल का चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और भाजपा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आमने-सामने।

ख़बर शेयर करें -

व्यापार मंडल का चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और भाजपा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आमने-सामने।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

व्यापार मंडल का चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी औरह व्यापारी धरने पर, तीसरे दिन भी जारी प्रदर्शन।

 

 

 

दोनों विधायक आमने-सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव को स्थगित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों का एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। दूसरी ओर भाजपा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रखा , किच्छा क्षेत्र में व्यापार मंडल की नगर इकाई को लेकर चुनाव संचालन समिति एवं जिला इकाई द्वारा 25 जुलाई को मतदान की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही अलग अलग स्थानों से अवैध कच्ची शराब के साथ लगभग 100 लीटर से अधिक शराब खाम बरामद।

 

 

 

चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद पर 8 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए जाने के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया था। मतदान प्रक्रिया के 2 दिन पूर्व किच्छा के उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश जारी होने के बाद से किच्छा की राजनीति गरमा गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने भुवन पोखरिया की झूठी कहानी का किया पर्दाफाश, झूठे हमले की कहानी गढ़कर सुरक्षा मांगने का आरोप, पुलिस ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट।

 

 

 

किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़म दर्जनों व्यापारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय में लगातार 25 जुलाई को चुनाव कराने एवं एसडीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि व्यापार मंडल के चुनाव में प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है लेकिन किच्छा के एसडीएम मनमानी कर सत्ता पक्ष के दबाव में चुनाव रोकने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,* 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार, पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी बरामद,*

 

 

 

विधायक बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनका अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगातार 15 दिन भी धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।