24 घन्टे से भी कम समय में किया गया, नकबजनी की घटना का पर्दाफाश। घटना में गया सम्पूर्ण माल सोना, चांदी मय हजारों रुपया किया गया बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बिजली मैकेनिक व उसके साथियों ने ही दिया था नकबजनी की घटना को अंजाम।
पूर्व में कई दिन से कर रहे थे रैकी, मौका पाकर दिया घटना को अंजाम।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद करने पर पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
उधर दुकान स्वामी ने भी पुलिस टीम को 21000 रुपए इनाम देने कीहै घोषणा की है बात करें तो दिनांक 27-07-2024 को वादी प्रांजल रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी निवासी जनपद रोड फुलसुंगी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैम्प द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 27-07-2024 को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में वादी की दुकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से करीब 15 कि०ग्रा० चांदी के जेवरात व 500 ग्राम सोने के जेवरात व नगद करीब 05 लाख रुपये चोरी कर लिये गये है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर FIR NO-201/2024 धारा 331 (4)/305BNS पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० मंजूनाथ टी.सी महोदय के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं एएसपी/ क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदया के पर्यवेक्षण में मुझ निरीक्षक द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमें गठित की गयी। गठित टामों द्वारा घटना के सफल अनावरण के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी करते हुये थाना अन्तर्गत करीब 200 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, मौके पर जनपद की फील्ड यूनिट को बुलाया गया घटनास्थल से संदिग्ध अभियुक्तों के फिंगर प्रिन्ट लिये गये। दिनांक 29-07-2024 को नकबजनी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को 1-मोहित पाल पुत्र छत्रपाल निवासी स्वास्तिक इन्कलेव ब्लू वर्ल्ड नेशनल स्कूल वाली गली जनपद रोड फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र 20 वर्ष 2- आकाश कुमार पुत्र रामजी गौड निवासी ग्राम-भगवानपुर तिवारी थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया उ०प्र० हाल निवासी ग्राम फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प 3-सूरज कश्यप पुत्र राम बहादुर कश्यप निवासी पुरैनिया तला थाना मिलक जिला रामपुर हाल-रुद्राक्ष कालौनी जनपद रोड फुलसुगां थाना ट्रांजिट कैम्प कोचोरी गये सम्पूर्ण माल सोना, चांदी मय रुपयों के गंगापुर लकड़ी के टाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 317(2)/3(5)BNS की बढोतरी की गयी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-
मोहित पाल पुत्र छत्रपाल निवासी स्वास्तिक इन्कलेव ब्लू वर्ल्ड नेशनल स्कूल वाली गली
जनपद रोड फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र 20 वर्ष 2- आकाश कुमार पुत्र रामजी गौड निवासी ग्राम-भगवानपुर तिवारी थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया उ०प्र० हाल निवासी ग्राम फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प
3- सूरज कश्यप पुत्र राम बहादुर कश्यप निवासी-पुरैनिया तला थाना- मिलक जिला रामपुर हाल-रुद्राक्ष कालौनी जनपद रोड फुलसुगां थाना ट्रांजिट कैम्प
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण —
पीली धातु कुल वजन 5.710 कि0ग्रा0,
सफेद धातू के आभूषण मय डिब्बों के कुल वजन 14.932 कि०ग्रा०,
चोरी की धनराशि कुल 1,40, 100/- अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये
1- एक प्लास्टिक के डिब्बे में सफेद धातु की नग वाली व बिना नग वाली विभिन्न अगूठियां मय डिब्बे के वजन 1.912 कि0ग्रा०
2- एक प्लास्टिक के डिब्बे में पन्नियों के अन्दर सफेद धातू की छोटी-बड़ी मिक्स कुल 63 अदद पायल का मय डिब्बे के वजन 4.258 कि0ग्रा0
3- एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर पन्नी सहित सफेद धातू के पैंडल, लॉकेट व बिना पन्नी के सफेद धातू के 03 अदद कमर बंद व उसकी लटकन व एक अदद सफेद धातु की चेन का मय डिब्बे के वजन 1.592 कि०ग्रा०
4- एक पारदर्शी डिब्बे में सफेद धातू की नाक की लोंग के बहुत सारे पत्ते, सफेद धातु के 08 अदद ब्रासलेट व सफेद धातु की 14 अदद चेन का मय डिब्बे के वजन 0.986 कि०ग्रा०
5- एक पारदर्शी डिब्बे में पन्नियों के अंदर सफेदधातु की 100 अदद पायल का मय डिब्बे के वजन 4.698 कि०ग्रा०
6- प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में पन्नी के अंदर सफेद धातू की कुल 28 अदद राखी, पन्नी में 01 अदद कड़ा, नीली पन्नी में पायल की झुमकियां, पीली पन्नी में 05 अदद ब्रासलेट, सफेद पन्नी में कान की बालीयां, सफेद पन्नी में 03 कागज क गत्ते में नाक की लोंग, सफेद पन्नी में बिछुए, सफेद पन्नी में कुण्डे नागरुपी, सफेद पन्नी में 07 जोड़ी पायल सभी सफेद धातु के आभूषण का मय डिब्बे के वजन 1.486 कि०ग्रा०
7- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में पन्नी सहित पीलीधातु के पैण्डल/लॉकेट का डिब्बे सहित कुल वजन 0.704 कि०ग्रा०
8- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में पीली धातु की 22 अदद अंगूठी, पीलीधातु के पैंडल, पीली धातु की कान की बालियां, झुमकी, टॉप्स, कुंडल, पौंची, चैन का मय डिब्बे के वजन 1.238 कि0ग्रा0
09- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में पीलीधातु के विभिन्न प्रकार के कान के टॉप्स, पैंडल, पन्नी सहित व पन्नी रहित मांग टीका का मय डिब्बे के वजन 1.326 कि0ग्रा0
10- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में पीलीधातु की 28 अदद माला/हार, 13 अदद कंगन, 23 अदद लाल सफेद आदि रंग के नग वाले हार, 24 अदद नथ, 42 अदद कान की झुमकी, एक सफेद कागज के लिफाफे के अन्दर पीली धातू के गले में पहनने वाले 02 लॉकेट, 03 कान के कुन्डल, दूसरे कागज के सफेद लिफाफे के अन्दर पीली धातू के पैंडिल मय काले रंग के चरेऊ से बने कुल 06 अदद माला मय एक पीली धातू की पतली चेन तीसरे कागज के सफेद लिफाफे में पीली धातु के 02 अदद कान के चेन युक्त कुन्डल का मय डिब्बे के वजन 2.442 कि0ग्रा०
11- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में कुल चोरी की धनराशि कुल 1,40,100/- रुपये
12- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में अभियुक्तगणों के द्वारा चोरी का सामान व नकदी को ले जाने व छिपाने में प्रयुक्त की गई चादर
आपराधिक इतिहास —
मोहित पाल पुत्र छत्रपाल निवासी स्वास्तिक इन्कलेव जनपद रोड फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प FIR NO 248/2023 धारा 379/411 IPC थाना किच्छा