एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में वीर सैनिकों और वीर शहीदों के परिवार को किया गया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में वीर सैनिकों और वीर शहीदों के परिवार को किया गया सम्मानित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर-  ठीक 10 साल पहले मेरे मन में एक सवाल आया जिंदगी में हम सब लोग अपने और अपने परिवार के लिए मेहनत करते हैं और पूरी कोशिश करते हैं कि जितना हो सके धन वैभव अर्जित करें, लेकिन मेरे मन में आया कि समाज के लिए भी कुछ काम करके जिंदगी से समय निकालना चाहिए। और यह बात मेरे मन में इसलिए आई कि कारगिल #शहीद #राम #प्रसाद #ध्यानी जो मेरे प्राइमरी स्कूल के बाल सखा थे, बचपन की यादें कभी नहीं मिटती वह मेरे अच्छे मित्र थे। देश की रक्षा करते हुए मात्र 28 साल में शहीद हो गए। जब मैंने 2003 में उनके छोटे-छोटे बच्चों को देखा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जयंती ध्यानी (भाभी जी) से बात हुई तो प्रेरणा मिली कि जिंदगी कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  बुटीक रिजॉर्ट और क्लब महिंद्रा रिजॉर्ट्स पर चला प्रशासन का डंडा ! क्या था पूरा मामला ..??

 

 

अगर इस दुनिया में आए हैं तो कुछ करके जाना चाहिए और फिर ख्याल आया कि क्यों ना हम *स्वर्गीय शहीद राम प्रसाद ध्यान* की याद में कुछ काम करें,जिसमें एक दो साल *बालीबाल टूर्नामेंट* करवाया,लेकिन उसके बाद मैंने सोचा कि अकेले *शहीद स्वर्गीय श्री रामप्रसाद ध्यानी* सहित और भी कई लोग हैं जिन्होंने इस देश की सेवा करते हुए अपने मासूम परिवारो को छोड़ा है, या जिन्होंने दुश्मनों की गोली खाई ,जो सेनापदक से सम्मानित होकर हमारे साथ जिंदगी जी रहे हैं। और उसी दिन मैंने निर्णय लिया कि हम शहीदों के सम्मान में 15 अगस्त से एक दिन पहले *एक शाम शहीदों के नाम* कार्यक्रम का आयोजन किया। यथाशक्ति संभव जो भी हो सके शहीद परिवारों को सम्मानित करने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  होली से पहले पुलिस की सख्ती, सार्वजनिक स्थान पर शराब परोसने वालों पर एक्शन।

 

 

 

और यह कार्य लगातार पिछले 10 वर्षों से अपने सामर्थ्य से अपने दोस्तों सहयोगियों के सामर्थ्य से कर रहा हूं। इस बार का कार्यक्रम विशेष यह रहा कि *स्वर्गीय राम प्रसाद ध्यानी की 25वीं पुण्यतिथि है* उनकी पुण्यतिथि पर इस बार उनके जीवन लीला मंच पर दिखाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर के #विधायक Diwan Singh Bisht एवं ज्ञानार्थी मीडिया की कॉलेज सेक्रेटरी #शिवानी #मेहरोत्रा उपस्थिति रही*।

 

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा रावत, Inder Rawat, Ganesh Rawat, भागीरथ लाल चौधरी, किशोरी लाल, पूर्व पूर्व सूबेदार आनंद सिंह काराकोटी, श्रीमती शबाना सैफी, श्रीमती अमिता लोहनी, श्रीमती सतेस्वरी रावत, श्रीमती आशा बिष्ट, श्रीमती गोदांबरी देवी, श्रीमती रोशनी रावत,  श्रीमती संगीता रावत,  श्रीमती बीना, कुलदीप पहलवान,  पूर्व सैनिक संगठन के सचिव भुवन सिंह डंगवाल,  पटवारी संघ के अध्यक्ष तारा चंद्र घिल्डियाल,  पूर्व सैनिक भारत प्रसाद कंडवाल, अर्जुनपाल, अमन बिष्ट, वरिष्ठ एडवोकेट जगतपाल, एडवोकेट पूरन पांडे, उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक, रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक सहित कई पूर्व सैनिक एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य शिक्षक व छात्र-छात्रा में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने मात्र 08 घंटे में चोरी की वारदात का किया खुलासा, अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार।

 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी का Gadhwal kumaun Vikas Samiti का अध्यक्ष होने के नाते तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

 

SPS Rawat अध्यक्ष
गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति
जय हिन्द 🫡