युवा पीढ़ी को रोजगार के नाम पर धोखा दे रही धामी सरकार – भुवन कापड़ी विधायक।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर –  मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे, आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को आज खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान धरने पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विधायक भुवन कापड़ी भी बैठें। वही उन्होंने उत्तराखंड खबरनामा न्यूज नेटवर्क की टीम से बातचीत करते हुए कहा राज्य की धामी सरकार को आड़े हाथों लिया। विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार देश की युवा पीढ़ी को बेरोजगारी की आग में झोंकने का काम रही है। उन्होंने कहा कोविड संकट काल में जिन स्वास्थ्य कर्मियों पर फूल बरसाए गए,अब उन्हें ही भाजपा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं से बाहर निकलने का षड्यंत्र रच रही है।एक सवाल के जवाब में विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छलने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब सरकार भारी संकट से गुजर रही थी,इन आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार की मुश्किलों को कम करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।इन अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कोरोना काल जैसे संकट में भी अपने परिजनों को छोड़कर जो सतर्कता दिखाई उसका फल इन्हें बेरोजगार कर सूबे की भाजपा सरकार दे रही है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

विधायक भुवन कापड़ी ने इस मामले को सदन में उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग तंग है, सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों को बेरोजगार करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी का जीवन मुश्किलों में डाल दिया। केन्द्र और राज्य सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।इस दौरान उन्होंने हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई करने की बात सदन में उठाने का भरोसा दिलाया। वही कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा पूंजीवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया उन्हें आज भाजपा सरकार बेरोजगार बनाने पर तुली हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जहां एक तरफ गरीबों की थाली से रोटी छिनने का काम किया, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को बेरोजगार करने की मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। हिमांशु गावा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस जन भी उनके इस आंदोलन को समर्थन करते हुए उनके साथ धरने पर बैठेंगे।इस दौरान नगर निगम पार्षद मोहन खेड़ा भी मौजूद थे।‌

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *