उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल – उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में पिछले दिनों लापता हुई एक युवती का देश की राजनीति दिल्ली में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। इस मामले की सूचना पर युवती के परिजन दिल्ली पहुंचे गये है। युवती की मौत के सही कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। नैनीताल की रहने वाली इस युवती 22 अप्रैल को हाथों पर मेहंदी लगाने वाली थी। यानी 22 अप्रैल को इस युवती का विवाह होने वाला था। वही यह बात भी सामने आई है कि युवती एक एक भाजपा नेता की रिश्ते में बहन है। खबर के मुताबिक बीती 4 अप्रैल को सूखाताल की रहने वाली युवती के परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि तीन अप्रैल को उनकी 30 वर्षीय पुत्री ज्योति कुछ सामान की खरीदारी के लिए मार्केट गयी थी। जब से वह घर वापस नहीं लौटीं।
युवती के परिजनों ने रिश्तेदारों सहित हर उस जगह उसकी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई थी। शुक्रवार को जानकारी मिली कि नैनीताल से दिल्ली यह युवती गई थी। वहां उसे बेहोशी की हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
लेकिन पहली नजर में जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत का संदेह हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वही अपनी लाडली बेटी के हाथ पीले करने में जुटे परिजनों में बेटी की मौत से कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।