- “नवरात्रि की शुरुआत: गर्जिया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नवरात्रि की शुरुआत: गर्जिया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है, जब मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देशभर के विभिन्न मंदिरों, विशेषकर शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नैनीताल के रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।
मंदिर परिसर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, और मंदिर परिसर भजन-कीर्तनों से गूंजायमान हो गया। गर्जिया देवी मंदिर, जो कोसी नदी के बीच एक टीले पर स्थित है, देवी पार्वती का अवतार माना जाता है।
यहां की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामनाएं मां के सामने रखते हैं, वे अवश्य पूरी होती हैं। नवरात्रि के इस खास अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पहले दिन ही भक्तों की भारी भीड़ ने इस पवित्र स्थल को और भी दिव्य बना दिया है।
गर्जिया देवी मंदिर के प्रति श्रद्धा और भक्ति का यह दृश्य हर वर्ष नवरात्रि के दौरान देखने को मिलता है, लेकिन इस बार का उत्सव कुछ खास है। भक्तों का यह आस्था का सैलाब मां दुर्गा के प्रति उनकी निष्ठा और विश्वास को दर्शाता है।