पुलिस उपाधीक्षक भवाली ने आगामी धनतेरस, दिपावली के दृष्टिगत टैक्सी यूनियन नगरपालिका ,बिजली विभाग ,व्यापार मंडल व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की गोष्ठी का आयोजन*

ख़बर शेयर करें -

*पुलिस उपाधीक्षक भवाली ने आगामी धनतेरस, दिपावली के दृष्टिगत टैक्सी यूनियन नगरपालिका ,बिजली विभाग ,व्यापार मंडल व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की गोष्ठी का आयोजन*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

दिनांक 27/10/2024 को कोतवाली भवाली परिसर में *पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे व प्रभारी/ वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा* की उपस्थिति में थाना क्षेत्रांतर्गत *टैक्सी यूनियन नगरपालिका ,बिजली विभाग ,व्यापार मंडल व संभ्रांत व्यक्तियों की आगामी धनतेरस दिवाली की दृष्टिगत मीटिंग* आयोजित किया गया जिसमे उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश बताए गए व आम जनता से धनतेरस, दीपावली में सहयोग की अपेक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  “स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली है” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

 

 

1. आम जनता से अपील किया गया कि जुआ / सट्टा न खेलें।
2. पटाखे की दुकान मा0 न्यायालय के आदेशानुसार बिना लाइसेंस के नहीं लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

 

 

3. समस्त पटाखों के दुकानदार अपने-अपने दुकान पर फायर एक्युर्गुमेंट रखेंगे।
4. आम जनता से यातायात में सहयोग की अपेक्षा की गई।