SSP प्रहलाद मीणा के “ऑपरेशन रोमियो” ने 101 मनचलों को सिखाया सबक, आए पुलिस की गिरफ्त में* *SSP का स्पष्ट संदेश जनपद में अराजकता बर्दाश्त नहीं* *”ऑपरेशन रोमियो” की कार्यवाही की हो रही सराहना*

ख़बर शेयर करें -

*SSP प्रहलाद मीणा के “ऑपरेशन रोमियो” ने 101 मनचलों को सिखाया सबक, आए पुलिस की गिरफ्त में*

*SSP का स्पष्ट संदेश जनपद में अराजकता बर्दाश्त नहीं*

*”ऑपरेशन रोमियो” की कार्यवाही की हो रही सराहना*

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार थाना रामनगर जनपद नैनीताल में आज दिनांक 05.11.2024 आपरेशन रोमियो स्काट में चैकिंग अभियान प्रचलित है ।

यह भी पढ़ें 👉  शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बगल की बुटीक की छत गिरी—दो दुकानों को भारी क्षति।

 

 

इसी क्रम में श्रीमान SP CITY हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी / क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण मेंअरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस टीम का गठन किया गया था । जिसमें प्रथम टीम में – थानाध्यक्ष बनभुलपुरा  नीरज भाकुनी, व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस, उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी, उ0नि0 सुनील धानिक, उ0नि0 राजकुमारी व अन्य कर्म0गण मय पीएसी तथा द्वितीय टीम में- क्षेत्राधिकारी रामनगर  भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, एस0एच0ओ0 अरूण कुमार

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

 

सैनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम  विमल मिश्रा ,व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल ,उ0नि0 तारा सिंह राणा,उ0नि0 जोगा सिंह,उ0नि0 रेनू व अन्य कर्म0गण मय पीएसी तथा तृतीय टीम में (मेडिकल/ देखरेख टीम) – थानाध्यक्ष कालाढूगी  पंकज जोशी उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार उ0नि0 गणेश जोशी व अन्य कर्म0गण मय पीएसी कर्म0गणो द्वारा एमवी एक्ट के अन्तर्गत रेट्रो साइलैन्सर चला रहे वाहन को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

 

 

तथा पुलिस एक्ट के अन्तर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट मे वैधानिक कार्यवाही करते हुए 101 चालान कर संयोजन शुल्क 25500/- रूपये प्राप्त किये गये व हिदायत देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।