*पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने दिखाई सख्ती, धमकी और दहशत फैलाने वाले को गिरफ्तार कर, कड़ी सजा का दिया संदेश* *बेतालघाट पुलिस ने “गैंगस्टर नीरज बवाना” का फर्जी चेले को अवैध तमंचे संग किया गिरफ्तार*

*पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने दिखाई सख्ती, धमकी और दहशत फैलाने वाले को गिरफ्तार कर, कड़ी सजा का दिया संदेश* *बेतालघाट पुलिस ने "गैंगस्टर नीरज बवाना" का फर्जी चेले को अवैध तमंचे संग किया गिरफ्तार*
ख़बर शेयर करें -

*पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने दिखाई सख्ती, धमकी और दहशत फैलाने वाले को गिरफ्तार कर, कड़ी सजा का दिया संदेश*

*बेतालघाट पुलिस ने “गैंगस्टर नीरज बवाना” का फर्जी चेले को अवैध तमंचे संग किया गिरफ्तार*

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बेतालघाट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गाँव में दहशत फैलाने वाले युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों में भय का माहौल बना रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

घटना का विवरण

धनियाकोट गाँव में पिछले कुछ दिनों से दीपक सिंह जलाल नामक युवक खुद को नीरज बवाना का चेला बताकर ग्रामीणों को डरा-धमका रहा था। नशे की हालत में वह पड़ोसियों से झगड़ा करता और उनसे वसूली की धमकी देता था। भय के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

तत्काल कार्यवाही, गिरफ्तार आरोपी

SSP के संज्ञान में मामला आते ही थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। 27 नवंबर 2024 को घिरोली पुल के पास चेकिंग के दौरान आरोपी को एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिल्ली में नशे की लत के कारण उसकी नौकरी चली गई थी। वहाँ उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना और गाँव में आकर उसी के नाम पर लोगों में डर फैलाने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

गिरफ्तार आरोपी का परिचय:

  • नाम: दीपक सिंह जलाल
  • निवासी: धनियाकोट, तल्लाकोट, थाना बेतालघाट
  • उम्र: 29 वर्ष
  • बरामदगी: 315 बोर का अवैध देशी तमंचा

गिरफ्तारी टीम:

  1. थानाध्यक्ष: अनीश अहमद
  2. उपनिरीक्षक: हरि राम
  3. हेड कांस्टेबल: नवीन पाण्डेय
  4. कांस्टेबल: दीपक सिंह
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

SSP नैनीताल का संदेश:

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहें और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

– मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय नैनीताल