उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने रामनगर के सक्खनपुर में स्थित मनराल स्टोन क्रशर के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले को सुनने के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमुर्ति आरसी खुल्बे ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया। चीफ़ जस्टिस द्वारा ये भी कहाँ गया कि जब यह केस पहले ही एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट में इनका निस्तारण हो चुका था, तो उन तत्वो को पुनः क्यो लाया गया। वहीं मनराल स्टोन क्रशर के स्वामी चंदन सिंह मनराल ने माननीय हाई कोर्ट के इस निर्णय पर खुशी जताई।
