हल्द्वानी में जन समस्याओं पर फोकस: झूलते तारों से लेकर सफाई व्यवस्था तक समाधान के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में जन समस्याओं पर फोकस: झूलते तारों से लेकर सफाई व्यवस्था तक समाधान के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु जनसमाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में छठा जनसमाधान शिविर शनिवार को आईटीआई परिसर हल्द्वानी में आयोजित कर हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 51 से वार्ड संख्या 60 तक के लोगों की समस्याओं को सुना। जन संवाद एवं जन समस्या समाधान शिविर में कुल 110 समस्याएं स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज की गई जिसमें सार्वजनिक के साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं को स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख रखी जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया जिन समस्याओं का मौके पर समाधान सम्भव नहीं हो पाया उनके एक निश्चित समय सीमा अंतर्गत समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

 

शिविर में अधिकांश समस्याएं विद्युत पेयजल सड़क सुधारीकरण,पथ प्रकाश व्यवस्था,झूलते विद्युत तारों को ठीक करने,विभिन्न वार्डों में नियमित सफाई व्यवस्था कराए जाने,सड़क मार्गों में जिन जिन स्थानों में विद्यालय संचालित हैं उनके समीप सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने,विभिन्न क्षेत्रों में घरों के बाहर सड़क मार्ग में वर्षात में होने वाले जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र ठीक कराने समेत अन्य समस्याओं को प्रमुखता से जिलाधिकारी के सम्मुख रखा गया।
प्राप्त समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जबतक अधिकारी मौके पर जाकर समस्या को नहीं समझेंगे तब तक उस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सकता है अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्या को जानें स्थानीय लोगों से मिलें और उन समस्याओं को ठीक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश समस्याएं विभागों के आपसी समन्वय न होने के कारण पैदा होती है,इस हेतु विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर जनता की समस्याओं का समाधान करें।

यह भी पढ़ें 👉  "संघर्ष से सफलता तक का सफर: उधम सिंह राठौर की पत्रकारिता में ईमानदारी, जुनून और समर्पण की कहानी

 

 

 

शिविर में हल्द्वानी नगर क्षेत्रान्तर्गत अनेक स्थानों में विद्युत पोलों में अनियंत्रित रूप से लगे विद्युत तारों,केबल नेटवर्क,फाईबर आदि जिनसे खतरा बना रहता है,उनके व्यस्थित करने हेतु जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अलग अलग टीम बनाकर पूरे नगर का सर्वे कर समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के विद्युत पोलों में जिन भी एजेंसियों द्वारा केबल वायर,फाइबर आदि लगाई गई है उसे तुरंत हटाते हुए सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत पोलों में झूलते तारों के कारण किसी भी प्रकार की घटना न हो और आम लोगों को समस्या न हो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की है कि सभी विद्युत पोलों में लाइन व्यवस्थित हो।

 

 

 

 

शिविर में विभिन्न लोगों द्वारा सड़क किनारे स्थित संचालित विद्यालयों के समीप सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की गई इस संबंध में जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त,उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को निर्देश दिए की वह शिक्षा विभाग से नगर के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की सूची प्राप्त कर लोनिवि के साथ सर्वे कर उनके माध्यम से सभी विद्यालयों के समीप सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  फॉग लाइट्स की कमी से बढ़ा सड़क हादसों का खतरा, रोडवेज अधिकारी कब करेंगे समाधान?

शिविर में विभिन्न वार्ड अंतर्गत संचालित सीवर व पेयजल लाईन निर्माण हेतु खोदी गई सड़क को स्थाई रूप से ठीक कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा तत्काल खोदी गई सड़क को अस्थाई रूप से ठीक करने तथा सड़क को समतल करने के निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी को स्वयं भी निरीक्षण करने को कहा जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को समस्या का सामना न करना पड़े कार्यदाई संस्था इसका विशेष ध्यान रखें।

विभिन्न वार्डों में नियमित सफाई व्यवस्था व कूड़ा वाहन की समस्या पर जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम को मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है वहॉं नियमित सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। शिविर में विभिन्न वार्डों में खराब स्ट्रीट लाईटों व नए स्ट्रीट लाईट लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने नगर निगम तत्काल खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के साथ ही अधिक आवश्यक स्थानों में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए

 

 

 

विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी ने जहॉं जहॉ विद्युत पोल लगने हैं एक निश्चित अवधि में उन्हें लगाने सहित अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में रामपुर रोड से मुखानी को जोड़ने वाले केनाल रोड जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे डामरीकरण कार्य जिससे स्थानीय लोगों के घरों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है,को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कैंप के बाद स्वयं उक्त मार्ग का पैदल भ्रमण कर अधिशासी अभियंता को तत्काल उक्त समस्या के समाधान के निर्देश दिए साथ ही इस संबंध में स्थानीय लोगों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुखानी स्थित क्रियाशाला का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  : हल्द्वानी में ठंड से राहत के प्रयास: आयुक्त ने रैन बसेरों और अलाव का निरीक्षण किया

इस दौरान जिलाधिकारी के सम्मुख दो पहिया टैक्सी बाईक चालक संगठन के लोग भी मिले जिन्होंने अपनी समस्या रखी,जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया टैक्सी चालकों हेतु एसओपी जारी की जा रही है,ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नैनीताल,हल्द्वानी व परिवहन विभाग बाइक संचालकों के साथ एक बैठक शीघ्र करेंगे।

जनसंवाद कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,उद्यान, समाज कल्याण, विद्युत, जल संस्थान,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,ग्राम्य विकास विभाग,नगर निगम आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 65 तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 48 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। खाद्य विभाग द्वारा 5 अन्त्योदय कार्ड बनाया गया,उद्यान विभाग द्वारा 15 कृषकों को बीज व दवा उपलब्ध कराई गई।समाज कल्याण विभाग द्वारा बृद्धावस्था तथा विधवा पेंशन के फॉर्म भरे गए,पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के 30 आवेदन वितरित किए गए। महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्टाल के माध्यम से महिला उत्पादों की बिक्री की गई।

शिविर में निवर्तमान मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, विभिन्न वार्डों के निवर्तमान पार्षद आदि के साथ ही नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा,तुषार सैनी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।