SSP Nainital के निर्देशन में नैनीताल पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को कर रही है जागरूक।

ख़बर शेयर करें -

SSP Nainital के निर्देशन में नैनीताल पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को कर रही है जागरूक।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*सीओ हल्द्वानी सहित काठगोदाम, बनभूलपुरा, मुक्तेश्वर, कालाढूंगी तथा बेतालघाट पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक, साथ ही साइबर सुरक्षा का भी पढ़ाया पाठ*

 

 

 

*आस पास हो रहे नशे के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस को देकर आप भी ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन में निभाएं अपनी भागीदारी*
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने हेतु 16 दिसम्बर से 01 माह का नशा मुक्त अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए *एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही धामी सरकार: सीएम का संकल्प।

 

 

 

उक्त के अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में स्कूल कालेजों में जाकर स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।

 

 

 

इसी क्रम में दिनांक 20.12.2024 को *सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी द्वारा 79 UK बटालियन काठगोदाम में एनसीसी के छात्र छात्राओं* को *उप निरीक्षक अनिल कुमार* के नेतृत्व में *बनभूलपुरा पुलिस द्वारा बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा* में, *काठगोदाम पुलिस* द्वारा *नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम* में, *मुक्तेश्वर पुलिस* द्वारा *थानाध्यक्ष श्री कमित जोशी के नेतृत्व डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर* में, *प्रभारी चौकी धानाचूली उप निरीक्षक विजय कुमार* के नेतृत्व में *राजकीय इंटर कॉलेज धारी* में,कालाढूंगी पुलिस द्वारा *राजकीय इंटर कॉलेज पोलगढ़ बैलपड़ाव, तथा बेतालघाट पुलिस द्वारा सीएचसी बेतालघाट* में स्कूली/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं* को नशे के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

 

 

 

उपस्थित छात्र/छात्राओं को *नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी* देते हुए उन्हें *नशे से दूर रहने के लिये जागरूक* किया गया।

 

 

इसके अतिरिक्त सभी छात्र/छात्राओं को यातायात, साइबर, आदि के नियमों के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए उन्हें स्वयं जागरूक बनने तथा अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों तथा आस-पास रहने वाले अन्य नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलेगा अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र, निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर, आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण।

 

 

 

इस दौरान बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव तथा इस कारण घटित होने वाली घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही *नशा उन्मूलन अभियान में अपनी भागीदारी निभाने तथा आप पास अवैध नशे का कारोबार करने वालों की शिकायत तथा पुलिस सहायता हेतु 112, 1090, तथा 1930 आपात नंबरों के संबंध में भी जानकारी दी गई।*

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस