एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल द्वारास्पा सेंटरों में गई आकस्मिक चेकिंग।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में निरीक्षक बसंती आर्या प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग unit द्वारा टीम के साथ आज दिनांक 23.04.2022 को अनैतिक व्यापार, बाल विवाह बाल श्रम आदि की रोकथाम हेतु होटल व स्पा सैंटरो की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रैवलर्स स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर स्पा संचालक मोहम्मद इकबाल बेग पुत्र मोहम्मद अकरम बेग निवासी ड्रेगाम निकट खाशिपोरा मेन रोड जम्मू कश्मीर हाल निवासी फ्लैट नंबर 301 मॉडल कॉलोनी रूद्रपुर उम्र 28 वर्ष का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 5000/- वसूले गए।

यह भी पढ़ें 👉  **जिलाधिकारी मनीष कुमार की संवेदनशील पहल से 50 वर्षीय महिला को मिला कृत्रिम पैर।

 

होटल संचालकों व होटल मालिकों को अवगत कराया गया, कि होटल में रुकने वाले customer को, होटल में रूम देने से पहले प्रत्येक कस्टमर की आई डी का पूर्ण विवरण रिसेप्शन कस्ट्यूमर एंट्री रजिस्टर में अंकित करें व प्रत्येक कस्टमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाने, होटल में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *