काशीपुर नगर निगम चुनाव: कांग्रेस-भाजपा के बीच जोरदार मुकाबले की तैयारी
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
काशीपुर नगर निगम से महापौर पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप सहगल होंगे। अब यदि बीजेपी से राम मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया जाता है। तो काशीपुर में दोनों और से मुकाबला देखने को मिलगा। यही नहीं कांग्रेस से जिस प्रकार संदीप सहगल का नाम शुरू से ही माना जा रहा था । उससे यह तो स्पष्ट हो चला था।कि इस बार कांग्रेस ओछा दांव नहीं चलने वाली है। अतः अब संदीप के सामने राम अथवा दीपक बाली दोनों ही प्रत्याशियों के कद का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार बराबर की टक्कर को तरजीह दे डाली है।जिसकी वजह से भाजपा को पुनः काशीपुर में कब्जा कायम रखना आसान होता दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि जहां बीजेपी के दोनों ही दावेदार क्षेत्र में अपनी गहरी साख रखते है ।
तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है । कि वह जमीन से जुड़े कांग्रेस नेता हैं। फिलहाल कांग्रेस के पत्ते सामने आने के बाद अब इंतजार है । कि बीजेपी हाईकमान काशीपुर में अपने ट्रंप के इक्के के तौर पर किसे मैदान में उतारती है या फिर हुकुम की रानी को जिनको निगम का खासा अनुभव है उनको सामने लाएगी।आगे देखिए होता है किया। फिलहाल यह तो तय है कि काशीपुर नगर निगम में कांग्रेस के लिए बीजेपी के पाले से बॉल को खींच लाना जहां आसान दिखाई नहीं दे रहा है। तो वहीं कांग्रेस को इस बार कमजोर समझ लेना भाजपा के लिए छोटी नहीं बड़ी भूल साबित हो सकती है।