*SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने सड़कों पर उतरकर परखी सुरक्षा व यातायात** नव वर्ष के उत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस बल को दिए निर्देश*

ख़बर शेयर करें -

*SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने सड़कों पर उतरकर परखी सुरक्षा व यातायात** नव वर्ष के उत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस बल को दिए निर्देश*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*नव वर्ष के आगमन हेतु आयोजित उत्सवों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसएसपी नैनीताल ने फील्ड में उतरकर परखी सुरक्षा एवम् यातायात व्यवस्था,*

 

 

*पुलिस बलों को मुस्तादी से ड्यूटी करने के दिए निर्देश*

जनपद नैनीताल में 31 दिसंबर और नव वर्ष उत्सव के सकुशल एवं शांतिपूर्वक आयोजन के लिए *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एस0एस0पी0 नैनीताल* द्वारा जनपद के सभी पर्यटन स्थलों, मुख्य चौराहा, पार्किंग स्थलों, जिले के बोर्डरों एवं सार्वजनिक स्थानों में सुदृढ़ सुरक्षा एवम् सुगम यातायात व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेने आज एसएसपी नैनीताल जिले के *नैनीताल, रूसी, मंगोली, भवाली, भीमताल, कैंची जैसे अनेक पर्यटन स्थल* पर पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए:–

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, तमंचे व चोरी की बाइक समेत चार दबोचे।

 

 

 

▪️ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी/कर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करें ।

▪️ड्यूटीरत पुलिस बल, अपने उच्च अधिकारियों से परस्पर संपर्क में रहें।

यह भी पढ़ें 👉  "धामी सरकार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल में 100 गज से कम प्लॉटों की रजिस्ट्री व निर्माण की जांच शुरू"

▪️मुख्य चौराहों एवं यातायात ड्यूटी पर लगे पुलिस बल पर्यटन एवम् वाहनों की अधिकता के मद्देनजर ही ट्रैफिक छोड़ें। ट्रैफिक प्लान के अनुसार प्रभावी यातायात व्यवस्था स्थापित करें।

 

 

▪️ समुचित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए संदिग्धों, हुडदंग मचाने वाले तथा अराजक तत्वों पर भी पैनी नजर रखें। पर्याप्त चेकिंग और फ्रिस्किंग करते रहें तथा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी करें।

▪️ सभी संचार उपकरण सही हालत में रखें। नगर नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करे। आवश्यकतानुसार उच्च अधिकारियों को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  100 वर्ग गज से कम रजिस्ट्री प्लॉटों की जांच में बड़े खुलासे, मानचित्र स्वीकृति के बिना किए गए निर्माण।

 

 

 

▪️देश–विदेश से घूमने आ रहे सभी आगंतुकों तथा स्थानीय लोगों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। नैनीताल पुलिस की बेहतर छवि को उजागर करें।

जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों *( विशेषकर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची, मुक्तेश्वर आदि)* में नव वर्ष मनाने के लिए आ रहे सभी आगंतुकों से अपील है कि नैनीताल पुलिस द्वारा समय–समय पर जारी ट्रैफिक अपडेट्स तथा यातायात प्लान को देखकर ही यात्रा करें।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*