सिडकुल कर्मी से मोबाइल लूटने के मामले में तीन गिरफतार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर- यहां एक सिडकुल कर्मी से मोबाइल लूटने और मारपीट करने के एक मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

बीती 18 अप्रैल को ठाकुर नगर टाजिट कैम्प के रहने वाले सौरव शर्मा डियूटी कर घर वापसी कर रहा था।इस दौरान शिवनगर झील के सामने बाइक सवार तीन युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया।जब उसने एक युवक को पकड़ लिया तो उसके साथ अन्य युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।इस दौरान भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर मंथन

 

भीड़ को देख आरोपी बाइक और मोबाइल मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।सौरव शर्मा की पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी।उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा, सिपाही राकेश खेतवाल, दिनेश चंद्र, राजेंद्र ने किच्छा बाईपास रोड से भूरा उर्फ इमरान निवासी बंद ईपुरा ,मानिश निवासी वार्ड नंबर 14 और दीपक निवासी बंद ईपुरा को गिरफ्तार कर लिया।उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि सौरव शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *