सीओ भवाली/साईबर ने बैंक कर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक।

सीओ भवाली/साईबर ने बैंक कर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक।
ख़बर शेयर करें -

सीओ भवाली/साईबर ने बैंक कर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 27 जनवरी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी भवाली/ साइबर ने बैंक कर्मियों को साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

 

पांडे ने बताया कि आजकल साइबर ठग बहुत सक्रिय हो गए हैं, जो डिजिटल अरेस्टिंग और ऑनलाइन ठगी के माध्यम से भोली-भाली जनता को शिकार बना रहे हैं। उन्होंने बैंक कर्मियों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपनी गोपनीय जानकारी, जैसे बैंक खाता, पासबुक, एटीएम, सीवीवी, क्रेडिट कार्ड आदि किसी से साझा न करें।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

साइबर ठगों से बचाव के उपाय

कार्यशाला में पांडे ने बैंक कर्मियों को साइबर ठगों से बचने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने बैंक कर्मियों से विशेष रूप से सावधान रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम — गन्ना मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि मुख्यमंत्री

 

इस कार्यशाला का उद्देश्य आम जनता और बैंक कर्मियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और इस समस्या से निपटने के लिए उन्हें उचित दिशा-निर्देश देना था।