SSP नैनीताल ने विजेताओं को किया सम्मानित, भीमताल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में बढ़ाया उत्साह।

ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल ने विजेताओं को किया सम्मानित, भीमताल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में बढ़ाया उत्साह।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत भीमताल में आयोजित एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में SSP NAINITAL ने विजेताओं को मेडल देकर की उनकी मेहनत की सराहना।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

 

 

 

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत भीमताल के सातताल में आयोजित एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रणिता सोमान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

कर्नाटका की स्टार खिलाड़ी नरजरी ने रजत पदक और उत्तराखंड के देहरादून की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक हासिल किया।

 

 

 

इस दौरान दिनाक 10-02-2025 को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने विजेताओं को मेडल देकर उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के आयोजन में भवाली सीओ सुमित पांडे, थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा और एसआई गगनदीप सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।