भार्गवी रावत ने जीता ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल, बनीं सबसे कम उम्र की खिलाड़ी।

भानगर्वी रावत ने जीता ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल, बनीं सबसे कम उम्र की खिलाड़ी।
ख़बर शेयर करें -

भार्गवी रावत ने जीता ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल, बनीं सबसे कम उम्र की खिलाड़ी।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रूपपुर रामनगर की निवासी भार्गवी रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाल ही में आयोजित खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही, टीम स्पर्धा में उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीता। इस प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने किया शहर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराज़गी।

 

 

 

भार्गवी रावत ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया और खास बात यह रही कि वे इस प्रतियोगिता की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी रहीं। उनकी इस सफलता ने उनके परिवार, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी का हरियाली संदेश: पर्यावरण और मातृत्व को समर्पित 1000 पौधे।

 

 

 

भार्गवी वर्तमान में हल्द्वानी में निवास कर रही हैं, जहाँ उनके माता-पिता कार्यरत हैं। वह सागर किड्स केयर स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। खेल के प्रति उनकी रुचि और समर्पण उन्हें भविष्य में और भी ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें 👉  90 साल की लीज खत्म, अब कोई हक नहीं — हाईकोर्ट ने दिए कब्जा हटाने के निर्देश।

 

 

 

उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।