पुलिस की तत्परता से बची दो युवकों की जान, गोलापार बाइपास रोड पर बड़ा हादसा, वनभूलपुरा पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस की तत्परता से बची दो युवकों की जान, गोलापार बाइपास रोड पर बड़ा हादसा, वनभूलपुरा पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

हल्द्वानी। दिनांक 22.02.2025 को गोलापार बाइपास रोड पर आँवला गेट चौकी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक डंपर (नंबर: UK004CA 7813) जो गोला से आरबीएम लेकर आ रहा था, खराब होकर हाइवे के बीच में खड़ा था। इसी दौरान तेज़ गति से आ रही एक बुलेट (नंबर: UK 06 BD 3719) उसमें जा टकराई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के बाद गौलापार स्टेडियम की सफाई में लापरवाही, आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश।

इस बुलेट पर सवार राजवर्धन एवं करण जोशी (उम्र 19 वर्ष, निवासी हल्दुचौड़) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक मौके पर ही बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  साहसिक पर्यटन को बढ़ावा: नैनीताल में एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण का सफल समापन

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत पीसी-2 वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। समय पर उपचार मिलने से दोनों की जान बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार।

मौके पर पुलिस बल तैनात है और अग्रिम कार्रवाई जारी है। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने हाईवे पर खड़े खराब वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर ध्यान देने की मांग की है।