SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध रक्तदान अभियान।

ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध रक्तदान अभियान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और रक्तदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में आज दिनांक 5 मार्च 2025 को कोतवाली हल्द्वानी परिसर के सभागार में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर समाज में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया गया है। SSP नैनीताल ने सभी नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने और रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार और ब्रांडिंग पर जोर—मुख्यमंत्री धामी

रक्तदान – एक जीवनदायी कार्य

रक्तदान से न सिर्फ जरूरतमंद मरीजों को जीवन मिलता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। डॉक्टरों के अनुसार, रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी व मुखानी पुलिस ने दो तस्करों को मादक पदार्थों के साथ किया गिरफ्तार।

नशा मुक्त समाज की ओर एक कदम

कार्यक्रम के दौरान नशे के दुष्प्रभावों और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर भी जागरूक किया जाएगा। पुलिस विभाग का मानना है कि समाज को नशे से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘अनन्य सम्मान कार्यक्रम’ में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

नैनीताल पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल रक्तदान को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करना भी है।

नागरिकों से अपील

SSP नैनीताल ने जिले के सभी नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

“रक्तदान करें, जीवन बचाएं और नशे से दूर रहें।”