बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों पर महिलाओं का आक्रोश, पुलिस के खिलाफ किया कोतवाली घेराव।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। इंदिरा कॉलोनी की महिलाओं ने नगर और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों के निष्क्रिय होने पर कोतवाली का घेराव किया। महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं और नशाखोरी के कारण मोहल्ले में भय का माहौल है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
कैमरे बंद, अपराधियों को खुली छूट
महिलाओं ने कोतवाली में जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि गली-मोहल्लों में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन वे या तो बंद हैं या खराब पड़े हैं। ऐसे में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है। छेड़छाड़ और चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पुलिस लापरवाह बनी हुई है।
बच्चे नशे की चपेट में, शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि नगर में नशा बेचने वालों का जाल फैलता जा रहा है और वे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
पुलिस ने दी सफाई
कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने महिलाओं को बताया कि नगर में लगाए गए कैमरे विधायक और सांसद निधि से आए फंड से स्थापित किए गए हैं, लेकिन पुलिस विभाग के पास उनके रखरखाव के लिए कोई बजट नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यक्तिगत प्रयासों से कैमरों को ठीक कराने का काम करती है और इस मुद्दे को विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया है।
महिलाओं का आक्रोश, जल्द कार्रवाई की मांग
महिलाओं ने पुलिस के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरों का फायदा तभी होगा जब वे सही तरीके से काम करें। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सभी कैमरों को दुरुस्त करने और नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
इस दौरान सरिता सती, खश्ती नेगी, देवी गुड्डी देवी, बलजीत कौर, अलका खाती, नीतिका पांडेय, भरत तिवाड़ी, किशन कुमार, आरती देवी, सुषमा पांडेय और भूपेंद्र खाती सहित कई लोग मौजूद रहे।
क्या प्रशासन करेगा कोई ठोस कार्रवाई?
महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन के बाद अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।









