संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

श्यामदेउरवां: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

श्यामदेउरवां (परतावल)। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली में शनिवार सुबह एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। घटना के समय महिला का पति दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में स्पा सेंटरों पर छापा: 06 पर कार्रवाई, 01 सील

परिवार को दी गई सूचना

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के मायके पक्ष को भी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी, काठगोदाम पुलिस ने हरियाणा के तस्कर को 1.404 किग्रा चरस के साथ किया गिरफ्तार।

हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच

पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी जांच की जा रही है। मायके पक्ष के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा, 199.15 ग्राम चरस बरामद।

👉 फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाल रही है।