मेहरा पब्लिक स्कूल, पीरुमदारा के छात्रों का ‘इंस्पायर मानक अवार्ड 2025’ के लिए चयन।

ख़बर शेयर करें -

मेहरा पब्लिक स्कूल, पीरुमदारा के छात्रों का ‘इंस्पायर मानक अवार्ड 2025’ के लिए चयन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए मेहरा पब्लिक स्कूल, पीरुमदारा के मेधावी छात्र कार्तिक सनवाल (कक्षा 6) और साक्षी रावत (कक्षा 8) को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिए जाने वाले ‘इंस्पायर मानक अवार्ड 2025’ के लिए चुना गया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के तहत दोनों छात्रों को ₹10,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चलती स्कूटी पर व्यापारी को हार्ट अटैक, बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

अनूठे विचारों ने दिलाया सम्मान
कार्तिक सनवाल और साक्षी रावत ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए अभिनव परियोजनाएँ प्रस्तुत कीं।

  • कार्तिक सनवाल ने ऊर्जा संचित करने वाले जूते (एनर्जी हार्वेस्टिंग शूज़) का विचार प्रस्तुत किया, जिससे चलते समय बिजली उत्पन्न कर छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज किया जा सकता है।
  • साक्षी रावत ने कम प्रयास में पानी निकालने के लिए लीवर-सहायता प्राप्त हैंडपंप का इनोवेटिव आइडिया पेश किया, जिससे कम ऊर्जा लगाकर अधिक पानी निकाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

विद्यालय में हर्ष का माहौल


छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री पंकज सिंह मेहरा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। कार्तिक और साक्षी ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा में किए गए प्रयास हमेशा सफलता दिलाते हैं। हमें उम्मीद है कि वे आगे भी विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।”

विद्यालय के प्रबंधक कुबेर सिंह मेहरा ने भी दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और कहा, “यह सम्मान न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ऐसे प्रतिभाशाली छात्र भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

शिक्षकों और अभिभावकों ने दी शुभकामनाएँ


इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी और नवाचार के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करेगी।