माँ पूर्णागिरि मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
टनकपुर (चंपावत), 15 मार्च 2025 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ठूलीगाड़, टनकपुर में उत्तर भारत के प्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने माँ पूर्णागिरि से प्रदेश की समृद्धि, तरक्की और शांति की कामना करते हुए मेले को वर्षभर संचालित करने की प्रतिबद्धता जताई।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्णागिरि मेले को वर्षभर संचालित करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। इसके तहत स्मार्ट कंट्रोल रूम, सीसीटीवी निगरानी तंत्र, बहुउद्देशीय प्रशासनिक भवन, पेयजल योजनाएँ और पंपिंग परियोजनाएँ बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि माँ पूर्णागिरि धाम को एक विशाल आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
चंपावत जिले में पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति
मुख्यमंत्री ने बताया कि चंपावत जिले में पर्यटन और रोजगार बढ़ाने के लिए कई योजनाएँ बनाई जा रही हैं:
- मल्टी-लेवल पार्किंग की संख्या बढ़ाकर 13 की जाएगी, जिससे यातायात प्रबंधन सुगम होगा।
- टनकपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से आईएसबीटी का निर्माण किया जा रहा है।
- माँ पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण कार्य जारी है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
- कुमाऊँ के प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यीकरण और रास्तों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
चंपावत जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चंपावत जिले को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कई योजनाएँ लागू कर रही है:
- 55 करोड़ रुपये की लागत से साइंस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।
- महिला स्पोर्ट्स कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का नया भवन तैयार किया गया है।
- 20 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और 15 करोड़ रुपये से आयुष अस्पताल का निर्माण हो रहा है।
टनकपुर में राफ्टिंग को मिलेगी नई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से राफ्टिंग को बढ़ावा मिलेगा। इससे देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आएंगे। श्यामलाताल झील के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और इसे वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना है।श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि माँ पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ और स्वच्छ वातावरण मिले। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु चंपावत के अन्य धार्मिक स्थलों की भी यात्रा करें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, प्र जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।









