ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने NAAT परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, हिम्मतपुर ब्लॉक – ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और प्रतिभा से विद्यालय, शिक्षकों और अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के 9 मेधावी छात्रों ने प्रतिष्ठित National Analytical Aptitude Test (NAAT) में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रैंक हासिल कर अपनी क्षमता का परिचय दिया।
शानदार उपलब्धियां:
- सिद्धार्थ खाती – राष्ट्रीय स्तर पर 9वीं रैंक, राज्य स्तर पर 1वीं रैंक
- भवेश रावत – राष्ट्रीय स्तर पर 11वीं रैंक, राज्य स्तर पर 2वीं रैंक
- खुशी डंगवाल – राष्ट्रीय स्तर पर 13वीं रैंक
- समर्थ अग्रवाल – 15वीं रैंक
- वर्निका सिंह – 17वीं रैंक
- संस्कृति बिष्ट एवं इशानी रावत – 18वीं रैंक
- जिया पलरिया – 19वीं रैंक
- आराध्या डांगी – 26वीं रैंक
विद्यालय प्रबंधन ने इन होनहार छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस शानदार सफलता से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ेंगे।










