सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में संयुक्त चेकिंग अभियान, तीन वाहन सीज — एक चालक नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेन्द्र कटारिया पुत्र महेन्द्र कटारिया, निवासी ग्राम शिवपुर बेलजुडी, पीरुमदारा, रामनगर द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अवैध तमंचे के साथ वायरल की गई थी। मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने बैलजुडी सरकारी स्कूल के पास आम-लीची के बगीचे में अवैध देशी तमंचा 315 बोर छिपाकर रखने की बात कबूली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमंचा बरामद किया और आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 88/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कपाट बंद होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे श्री केदारनाथ धाम,  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • उपनिरीक्षक गणेश जोशी
  • हेड कांस्टेबल कुंवर पाल
  • कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह
  • कांस्टेबल विनीत चौहान
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के कुशल निर्देशन में नशे पर कड़ा प्रहार — 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

 

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध हथियारों के उपयोग या सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।